भैद लाद रहा ड्राइवर जलकर मरा
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_934.html
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के नदौली गांव की चैरसिया बस्ती में पिकअप पर भैस लादते समय हाईटेशन तार की चपेट में आने से ड्राइवर की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गयी और भैस रस्सी तोड़कर भाग गयी। बताते हैं कि बुधवार को रात में नदौली गांव की चैरसिया बस्ती में एक व्यापारी ने दो भैस खरीदा और भाड़े पर एक पिकअप से ले जाने लगा। ड्राइवर 35 वर्षीय रामू यादव निवासी बेलांव थाना केराकत पिकअप पर चढ़कर भैस लादने लगा था और मोबाइल से ईयर फोन का गाना भी सुन रहा था। ऊपर हाईटेशन का तार गया था जो उसके सिर से स्पर्श कर गया और चन्द देर में उसका शरीर जलकर कोयला हो गया। हादसे के वक्त भैस रस्सी सहित भाग गयी और हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर आयी पुलिस ने कार्यवाही के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।