बैंकों की लाइन में खड़े लोगों को डा. विनोद ने पिलाया पानी

 जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. विनोद प्रसाद सिंह ने नोट जमा करने एवं बदलवाने के लिये बैंकों की लाइन में खड़े होने वालों को पानी पिलाने जैसा पुनीत कार्य किया। देखा गया कि डा. सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जफराबाद क्षेत्र के यूनियन बैंक सिरकोनी, यूनियन बैंक कबूलपुर, स्टेट बैंक आफ इण्डिया व यूनियन बैंक आफ इण्डिया जफराबाद सहित नत्थनपुर ग्राहक सेवा केन्द्र पर लाइन में खड़े लोगों को पानी का बोतल देकर प्यास से राहत दिलाने का काम किया। इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि लोग एक सुबह से पैसे के चक्कर में 4-5 घण्टे लाइन में खड़े रहते हैं जो प्यास के लिये परेशान दिखे जिसके मद्देनजर हमने लोगों को पानी पिलाने का काम किया है, क्योंकि जल ही जीवन है। इस पुनीत कार्य के दौरान श्री सिंह के साथ धर्मेन्द्र यादव, विकास सिंह, विवेक श्रीवास्तव, शिवशंकर यादव, अशोक यादव, गोविन्द प्रजापति, दीपक प्रजापति, राजदेव यादव के अलावा तमाम समर्थक मौजूद रहे।

Related

news 244277677361996050

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item