निकाली मधुमेह जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_903.html
जौनपुर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सोमवार को जनसेवा प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में जागरूकता रैली एनसीसी, एनएसएस एवं एनआईटी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से टीबी अस्पताल से निकाली गयी। रैली का शुभारंभ प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके यादव ने हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली दीवानी तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट होकर टीबी अस्पताल वापस लौटी। जहां एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने विश्व में बढ़ते हुए मधुमेह ग्रसित संख्या पर चिन्ता जतायी। कहा कि शिथिल जीवन शैली एवं बढ़ते मोटापा के कारण भारत में मधुमेह महामारी का रूप ले रही है तथा देश मधुमेह की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। लोगों को अवगत कराया गया कि बनस्पति आधारित आधार एवं स्वस्थ्य जीवन शैली से 90 से 95 प्रतिशत मधुमेह टाइप टू से बचा जा सकता है। गोष्ठी को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार, नोडल अधिकारी डा0 एसके यादव, ट्रस्ट के जिला प्रभारी राम बचन भारती, मधुमेह के लक्षण , खतरे के बारे में जानकारी देते हुए बचाव के तरीके बताये। नगरीय स्वास्थ्य समन्यवक प्रवीण पाठक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, सत्यव्रत त्रिपाठी, डा0 आसरके रावत, महेन्द्र चैधरी, धीरज कुमार यादव, बेचन राम, विनोद, श्रीराम, इन्द्रजीत, अफसर, डा0 राजेन्द्र, विनय भारती, मंजू, गीता ज्योति आदि मौजूद रही।