नौजवान छात्र संगठन के कार्यों से समाज लाभान्वित हो रहाः आभा सिंह

जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन जिस तरीके से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है, इससे निश्चित तौर पर समाज के उन लोगों को लाभ हो रहा है जो उसके हकदार हैं। यह संगठन युवाओं और छात्रों को सही दिशा में बढ़ने के लिये प्रेरित कर रहा है। उक्त बातें मुम्बई की वरिष्ठ अधिवक्ता आभा सिंह ने मंगलवार को हिन्दी भवन में संगठन के तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। विशिष्ट अतिथि डा. विजय सिंह महामंत्री पूविवि शिक्षक संघ ने कहा कि युवा देश की दशा और दिशा तय करते हैं। ऐसे में अब समय आ गया है कि युवा अपनी जिम्मेदारियों को समाज में रहते हुये सम्पूर्ण भूमिका निभायें। संगठन के प्रदेश प्रभारी वरूण दूबे ने कहा कि उनका संगठन समाज में कुछ अलग करने की चाहत रखता है। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा में गुणवत्ता व सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करना है। जिलाध्यक्ष मयंक सिंह व नगर अध्यक्ष शफी हसन ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिये छात्र हित व सामाजिक कार्यों के लिये बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में जनपद के अलावा इलाहाबाद, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, आगरा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से छात्रों व युवाआंे ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अश्वनी सिंह ने किया। अन्त में छात्र नेता विकास पाण्डेय पैंथर ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर शालिनी सिंह, शिवम सिंह, सद्दाम हुसैन, शुभम तिवारी, रानू सिंह, जय प्रकाश तिवारी, सुमित ंिसह, अनुराग मिश्र, सात्विक तिवारी, राहुल पाठक, रमेश मौर्य, सूरज यादव, अभय मिश्रा, राजीव सिंह, सूरज तिवारी, आदर्श तिवारी, आयुष सिंह, हिमांचल उपाध्याय, संजीव यादव, शुभम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7917013905529085105

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item