पुरस्कार पाकर खिलाडियों के चेहरे खिले

जौनपुरं। मुंगराबादशाहपुर के गाॅव कोदहूॅ मे स्थित विज्ञान संजीवनी सेन्ट्रल इण्टर कालेज मे वार्षिक खेल मोहत्सव के समापन पर सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अयोजित किया गया। पूरे खेल मे ग्रीन हाउस प्रथम रेड हाउस द्वितीय ब्लू तृतीय स्थान पर रहे। जिसमे फुटबाल रस्साकसी श्लोसाइकिल बालीबाल क्रिकेट व कबड्रडी आदि खेल के विजेता टीमों को विधायक सीमा द्विवेदी ने सम्मानित किया। और कहा सुन्दर ग्राम्यांचल मे प्रतिभाओं को निखारने मे इस विधालय ने जो अनुभवी अघ्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है। वह सराहनीय है। प्रशास्ति पत्र व स्मृति चिन्ह पाने वालों मे पूजा केशरी आचल शिवानी अनुपमा गुप्त सृष्टि कनक आयुषि केशरी अवन्तिका पाल सौम्या पाण्डेय ज्योति शंशाक अन्यया व वैशाली आदि रहे। अघ्यक्षता संस्थापक राम सजीवन पाण्डेय व संचालन राजीव शुक्ला व जी एस पाठक ने किया। डायरेक्टर आर एस पाण्डेय व प्रधानाचार्य पंकज खन्ना ने अभार ज्ञापित किया। चेयरमैन फूलचन्द पाण्डेय सुमाष पाण्डेय स्वेता पाण्डेय डा0 स्वेता तिवारी शिवांगी गुप्ता प्रियंका गुप्ता प्रन्तिका श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Related

news 3522157647432121561

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item