चेक से भुगतान कर सकते है दवा इलाज के पैसे

 जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन पर आघात करने के उद्देश्य से 500 एव 1000 के नोटों को के बंद करने के आदेश से हालात को देखते हुए आई एम ए जौनपुर ने आई एम ए भवन लाइन बाज़ार में एक आकस्मिक बैठक आयोजित की। विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य अपने अस्पतालों तथा क्लिनिक में चेक भी स्वीकार करेंगे। अध्यक्ष डॉ0 क्षितिज शर्मा, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ0 एन के सिंह सचिव डॉ0 ए ए जाफ़री ने सदस्यों से ये भी आवाहन किया सभी अस्पतालों में pos मशीन लगवा ली जाए ताकि ATM या Debit कार्ड से सीधे खाते से पैसा लिया जा सके। पदाधिकारियों ने यह भी अपील की कि इस विषम परिस्थिति में मानवीय आधार पर सभी अस्पतालों में कम से कम एक बेड ऐसे गम्भीर रोगियों के लिए निर्धारित कर दिया जाए जिनके पास नए करेंसी नोट अथवा चेक बुक न हों। इस बैठक में डॉ0 रजनीश श्रीवास्तव, डॉ0 डी पी सिंह, डॉ0 एच दी सिंह, डॉ0 वी एस उपाध्याय, तथा अन्य उपस्थित रहे।

Related

health 6151816704787680175

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item