मां शाकम्भरी ज्योत की स्थापना कर मंगलार्चन व आरती के बाद प्रसाद वितरित
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_853.html
जौनपुर। नवदुर्गा स्वरूप में एक स्वरूप मां शाकम्भरी की 64 दिवसीय भारत भ्रमण ज्योत यात्रा का आगमन बीती रात महर्षि यमदग्नि की पावन तपोभूमि के सुक्खीपुर स्थित श्री विष्णु मोटल पर हुआ। श्री दुर्गा शप्तसती के 11वें अध्याय में वर्णित इस माता के यात्रा में मैया की रथ के साथ लखनऊ के भजन गायक विवेक अग्रवाल, कानपुर के सुमित गौड़, कलकत्ता से रमेश लोहिया भी रहे। गुणगान यात्रा के जनपद आगमन पर श्री शाकम्भरी परिवार द्वारा मंगलार्चन एवं आरती के बाद मां की दिव्य ज्योत की स्थापना हुई। इसके बाद कलकत्ता के कारीगरों द्वारा तैयार भव्य दरबार में मां का श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात् यात्रा के साथ सकराय धाम राजस्थान से आये पुरोहितों ने मां की महिमा का बखान किया। इसके बाद भजन गायक विवेक अग्रवाल ने मंगल पाठ किया तो मातृ शक्ति की प्रतीक महिलाओं ने चुनरी, सुहाग पियरी, भोग आदि अर्पित किया। आरती, पूजा एवं प्रसाद वितरण के साथ मां की ज्योत वाराणसी के लिये रवाना हो गयी। इस अवसर पर जनसंत योगी देवनाथ जी, सांसद डा. केपी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, व्यापारी नेता इन्दू सिंह के अलावा तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अन्त में संजय जेब्रा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।