बैंक कतार में लगे लोगों को बसपा कार्यकर्ताओं ने वितरित किया बिस्कुट व पानी
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_804.html
मछलीशहर। बैंक व ए टी एम की कतार में लगे लोगों को राहत व मदद में राजनितिक पार्टियां भी हाथ आगे बढ़ा दिया है ।
मछलीशहर विधानसभा की बसपा प्रत्यासी सुशीला सरोज के निर्देशन में मंगलवार से बसपा कार्यकर्ताओं ने थकान व परेशानी से राहत दिलाने का बीड़ा उठा लिया है ।कस्बे के स्टेट बैंक व युनियन बैंक सहित कई शाखाओं व ए टी एम में सुबह से कतार में खड़े खाताधारकों , ग्राहकों को बिस्कुट व पानी वितरित किया । भोर से भूखे प्यासे लाइन में लगे लोगो ने जहां राहत की सांस लिया वहीँ आशीर्वाद देने में भी कोई संकोच नहीं किया ।इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ता गिरिजा शंकर सरोज , राहुल राजपूत , पप्पू यादव , सद्दाम सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे । बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे विधानसभा में यह पुनीत कार्य स्थिति सामान्य होने तक किया जाएगा ।
मछलीशहर विधानसभा की बसपा प्रत्यासी सुशीला सरोज के निर्देशन में मंगलवार से बसपा कार्यकर्ताओं ने थकान व परेशानी से राहत दिलाने का बीड़ा उठा लिया है ।कस्बे के स्टेट बैंक व युनियन बैंक सहित कई शाखाओं व ए टी एम में सुबह से कतार में खड़े खाताधारकों , ग्राहकों को बिस्कुट व पानी वितरित किया । भोर से भूखे प्यासे लाइन में लगे लोगो ने जहां राहत की सांस लिया वहीँ आशीर्वाद देने में भी कोई संकोच नहीं किया ।इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ता गिरिजा शंकर सरोज , राहुल राजपूत , पप्पू यादव , सद्दाम सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे । बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे विधानसभा में यह पुनीत कार्य स्थिति सामान्य होने तक किया जाएगा ।