पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष के पति के निधन पर विहिप शोकाकुल
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_787.html
जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद ने गुरूवार को गूलर घाट स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर पर शोकसभा किया जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह एवं संचालन मठ-मन्दिर प्रमुख रामप्रीति मिश्र फलाहारी महाराज ने किया। इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि पिछले 5 दशक से विहिप से जुड़कर विभागाध्यक्ष पद से सेवा करने वाले शिवानन्द सिंह व पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष डा. ज्ञानप्रभा सिंह के पति राजाराम सिंह का निधन हो गया जो विहिप के अपूरणीय क्षति है। इनके निधन की खबर पर जनपद ही नहीं, पूरे काशी प्रान्त के विहिप सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनों में शोक की लहर दौड़ गयी। उपस्थित लोगों ने नम आंखों से दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा में धर्म प्रसार प्रमुख प्रभाकर तिवारी एडवोकेट, विनय मौर्य, अरविन्द विश्वकर्मा, अजय पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, जवाहर लाल मिश्र, अवधेश चौहान, हरिराम बिन्द, राकेश विश्वकर्मा, सुभाष साहू, महाशय सेठ, रमेश मिश्रद्व दीपक गुप्ता, रामजी जायसवाल, नागेन्द्र सिंह, रघुवंश यादव, महेन्द्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।