दीपदान करके लोगों ने शहीदों को किया नमन
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_784.html
जौनपुर।
देव दीपावली पर जहां गोमती के घाटों सहित मन्दिरों पर दीपदान व सजावट किया
गया, वहीं जफराबाद क्षेत्र के हौज गांव में स्थित शहीद स्तम्भ पर शहीदों
को देवता स्वरूप मानते हुये उन्हें नमन करके दीपदान किया गया। समाजसेवी
नीरज श्रीधर के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने शहीद स्तम्भ पर माला-फूल
अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। साथ ही श्रीधर ने जिला प्रशासन से मांग किया
कि अंग्रेजों के शासनकाल का नाम परिवर्तित करते हुये देशभक्ति की भावना से
ओत-प्रोत शहीद नगर घोषित किया जाय, क्योंकि इस स्थल पर देश की आजादी के
लिये 16 वीर सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। इस
गांव का नाम शहीद नगर या शहीदपुर रखने तथा शहीद स्थल को पार्क के रूप में
विकसित करने से ग्रामीणों में देशभक्ति की भावना का विकास होगा और गर्व
होगा कि वे शहीदों के वंशज हैं। उन्होंने मांग किया कि मुख्य सड़क से शहीद
स्थल तक प्रकाश और सड़क की स्थायी व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर महेन्द्र
चौहान, आलोक, अरूण शुक्ला, अर्जुन चौहान, महेन्द्र शर्मा, अशोक चौहान, राम
आसरे प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।