नई करेंसी पहुंची, दूर होगी किल्लत

 जौनपुर। एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट बंद होने के बाद अब नई करेंसी जिले में पहुंच गई है। सभी बैंक शाखाओं में भी नई करेंसी भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में आगामी कुछ दिनों में यह दिक्कत पूरी तरह से दूर हो जाएगी। मोदी सरकार की ओर से एक हजार और पांच रुपये के नोट बंद करने के बाद से लोग परेशानी में आ गए हैं। आठ नवंबर की मध्यरात्रि को नोट बंद होने के बाद से बैंकों तक नई करेंसी भी पहुंच सकी थी, जिससे सौ और इससे कम के नोटों से काम चलाना पड़ रहा है। इन नोटों की भी सीमित उपलब्धता की वजह लोगों तक रुपये नहीं पहुंच पा रहे थे। यही वजह थी जो दिन व दिन मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं। किन्तु, नई करेंसी जिले के बैकों में पहुंच गई और शहर की सभी शाखाओं को नए नोट उपलब्ध करा दिए गए, जिससे लोगों को रुपये मिलने शुरू हो गए हैं। नई करेंसी में दो हजार के नोट आए हैं। आगामी कुछ दिनों में इस समस्या का समाधान होने की उम्मीद है

Related

news 1788529628450184116

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item