मां शाकम्भरी की ज्योति यात्रा जौनपुर पहुंची
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_732.html
जौनपुर। नव दुर्गा स्वरूप में एक स्वरूप मां शाकम्भरी की 64 दिवसीय भारत भ्रमण ज्योति यात्रा आज शाम नगर के सुक्खीपुर मोहल्ले में पहुंच गयी है। यात्रा में माता के रथ के साथ लखनऊ के भजन गायक विवेक अग्रवाल कानपुर के सुमित गौड़ कोलकाता के रमेश लोहिया समेत भारी संख्या में भक्त शामिल है।इस मौके पर शाकम्भरी परिवार जौनपुर के सदस्यो ने मां की ज्योति का पुंजन अर्चन किया और अतिथियों का स्वागत किया।
यह यात्रा 8 नवम्बर से राजस्थान से निकली है। इस यात्रा को निकालने का उद्देश्य है कि जो भक्त शारीरिक या किसी अन्य कारण वश मां के धाम नही पहुंच पाते है उनके लिए भी अपनी अर्जियां मां तक पहुंचाने के लिए।
यह यात्रा 8 नवम्बर से राजस्थान से निकली है। इस यात्रा को निकालने का उद्देश्य है कि जो भक्त शारीरिक या किसी अन्य कारण वश मां के धाम नही पहुंच पाते है उनके लिए भी अपनी अर्जियां मां तक पहुंचाने के लिए।