लगन में खपाई जा रही नकली सामान

जौनपुर। जनपद की बाजारों में नकली सामानों की खेप लगातार पहुंच रही हैं। इस समय लगन चल रही है दुकानदार उपभोक्ताओं को इन सामानों के माध्यम से चूना लगाकर राजस्व की चोरी कर रहे हैं। इन उत्पादो में तेल, घी, दूध, चाय तम्बाकू , साबुन, मंजन, ब्लेड सहित अन्य तमाम खाद्य सामग्री है जिसकी कीमत पेटेण्ट ब्राण्डो की तुलना में कम हैं। इसकी वजह से दुकानदार बीमारियां परोस रहे है। दर असल आधुनिक परिवेश में आम आम आदमी के खान पान व उसकी सोच में तेजी से बदलाव आया है। यह बदलाव कही फैशन बना है तो  कहीं दूसरे के सामने दिखावा। लोगो  के अनुसार छपाई ने मिलावट खोरो  का काम आसान कर दिया है।  दिल्ली से प्रसिद्ध ब्राण्ड के छपे चाय तथा अन्य खाद्य उत्पाद के पाउच के रोल खरीद लाते है तथा सामग्री पैक कर बाजार में धड़ल्ले से बेच रहे हैं। इनकी पैकिग व छपाई देखकर असली और नकली में फर्क करना कठिन होता है। खैनी, कपूर, तम्बाकू व गुटको की तो  इनके बनाने का फार्मूला भी मिलावट खोरो  ने निकाल लिया है। प्रसिद्ध ब्राण्ड के नकली उत्पाद आधी कीमत पर व्यापारियो को  दिये जाते है। बाजार में नकली कपूर व तम्बाकू भी घटिया किस्म के रसायन व अन्य खुशबूदार चीजें उसे स्वादिष्ट कर बहुयात में बेचा जा रहा है।

Related

news 6749711289912155251

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item