आज ही सभी प्रार्थना पत्र निस्तारित कर रिपोर्ट दे : डीएम
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_715.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज
बदलापुर तहसील मे तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 73 फरियादियों ने
प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया मौके पर 27 का निस्तारण किया गया। शेष
प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को आज ही निस्तारित कर एसडीएम को
रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर सीडीओ शीतला
प्रसादए सीएमओ डा0 विरेन्द्र कुमारए आईएएस शिवशरण्पाए उपनिदेशक कृषि अशोक
उपाध्यायए डीडीओ दयारामए उप जिलाधिकारी ममता मालवीयए डीएसओ डा0
आर0के0तिवारीए डबल एओ रमाशंकर निषादए सहा0 अभि0 लघु सिचाई उमाकान्त तिवारीए
जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौबे नायब तहसीलदार अरविन्द्र कुमार मिश्र
सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।