कुतुलूपुर में लावारिस वाहन मिलने से हड़कम्प

जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के  कुतुलूपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के पीछें दो दिनों से खड़ी एक लावारिस चार पहिया वाहन पाये जाने से क्षेत्रवासियों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुॅची जफराबाद पुलिस ने उक्त वाहन का निरीक्षण करने के बाद उसे टोचन कराकर थाने ले आयी।
जानकारी के अनुसार उक्त प्राथमिक स्कूल पीछे दो दिनों से मारूति सुजुकी स्वीफ्ट वी.एक्स.आई वाहन खड़ी पाई गयी। पहले दिन उक्त वाहन देखे जाने से ग्रामीणों ने समझा कि हो सकता है कि गांव का कोई रिश्तेदार अपना वाहन खड़ा कर अपने रिश्तेदार के यहां गया हो, परन्तु दो दिनों तक जब उक्त वाहन का कोई वारिस सामने नहीं आया तो ग्रामीण किसी अनहोनी को लेकर चैकन्ना हो गये तुरन्त मोबाइल द्वारा प्रकरण की सूचना जफराबाद पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हमराही दिलीप सिंह के साथ मौके पर पहुॅचे जफराबाद पुलिस चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने उक्त वाहन का निरीक्षण कर उसे दूसरे वाहन से टोचन कराकर थाने पर ले आये। पुलिस के मौके पर पहुॅचते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी तथा जितने मुॅह उतनी बाते होने लगी। अजीत सिंह ने मौके पर ही जब मोबाइल इण्टरनेट द्वारा उक्त चार पहिया वाहन का नम्बर संख्या-एम0एच0-04 डी0 डब्ल्यू 9734 मारूति सुजुकी स्वीफ्ट वी.एक्स.आई को ट्रेस किया तो उक्त वाहन का नम्बर इनवैलिड बताने लगा। उक्त मारिूत वाहन का अगला पहिया भ्रष्ट हो चुका था तथा रिम, एक्सल क्षतिग्रस्त अवस्था में थे तथा अन्य पहियों की हवा निकली हुई थी। उक्त वाहन को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लगता है किसी बदमाश ने पुलिस से पकड़े जाने के भय से वाहन को पहिये में बिना हवा के ही दौड़ाते हुए उक्त स्थान को सुरक्षित समझकर अपना वाहन वहीं छोड़कर चलता बना। वैसे लावारित मारूति वाहन पाये जाने के प्रकरण क्षेत्रवासियों मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related

news 2331319062320297121

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item