डेंगू , चिकनगुनिया के प्रति रहे सावधान

जौनपुर। लायंस क्लब  द्वारा डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव हेतु जागरूकता संगोष्ठी अहियापुर मे हुई। संस्थाधयक्ष अजय आनन्द ने आये हुए लोगो का स्वागत किया । डा वी एस उपाध्याय वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ ने डेंगू व चिकनगुनिया के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो वर्षो से डेंगू व चिकनगुनिया अपने देश मे महामारी का रूप लेता जा रहा है विशेषकर पूर्वांचल क्षेत्र मे, अतः डेंगू चिकनगुनिया से बचना जरूरी है। डेंगू मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है, डेंगू एक संक्रमण बुखार है , जब ये मच्छर हमारे शरीर मे काटते है तो शरीर मे वायरस फैल जाता है ये वायरस प्लेटलेट्स के निर्माण प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं। डेंगू बुखार के लक्षण अन्य बीमारियो से मिलते जुलते है इसलिए शुरूआत मे डेंगू को पहचानना मुश्किल होता है। हालांकि डेंगू बुखार से व्यक्ति की त्वचा ठंडी पड़ जाती है शरीर पर लाल-गुलाबी चलते पड़ जाते है। सामान्य बुखार की तुलना मे डेंगू ज्यादा पीड़ादायक है । डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, आंखो मे दर्द, जोड़ो मे दर्द, उल्टी, शरीर टूटने लगता है आदि डेंगू के लक्षण है ।चिकनगुनिया मे तेज बुखार, जोड़ो व गाठो मे दर्द होता है जोड़ो मे दर्द 6 माह तक हो सकता है। डेंगू का इलाज यदि समय रहते न किया जाय तो मरीज की मौत हो सकती है । आगे डा वी एस उपाध्याय ने कहा कि घर स्कूल आफिस व आसपास साफ सफाई रखे सावधानी बरते और मच्छरो से बचे यही सबसे आसान उपाय है डेंगू चिकनगुनिया से बचने का । अपने शरीर को ढक कर रखे व अपने शरीर पर मच्छर दूर भगाने वाले उत्पादन लगाये । कही भी पानी इकठ्ठा मत होने दे । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिनेश टंडन अध्यक्ष नपा जौनपुर ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की तथा साफ सफाई पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर सै0 मोहम्मद मुस्तफा, शकील अहमद, राधेरमण जायसवाल सोमेश्वर केसरवानी महेन्द्र सेठ अवधेश मौर्य रवि श्रीवास्तव संदीप गुप्ता सुरेश चंद्र सुभाष संजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे

Related

news 581218079835886582

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item