पट्टे में फंसकर किसान के पुत्र की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_602.html
जौनपुर। जिले के खेतासराय क्षेत्र के मोहमदाबाद गांव में गुरुवार को खेत की सिंचाई करने के दौरान इंजन के पट्टे में फंसकर एक किसान के बेटे की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उक्त गांव निवासी सुनील कुमार खेत की सिंचाई करने के लिये गांव के एक व्यक्ति का पम्पिंग सेट चालू करवाकर बैंक से पैसा निकलवाने खेतासराय चले गये। खेत की सिंचाई उनकी पत्नी कर रही थी। इस दौरान इंजन के पास खेल रहे सुनील का 12 वर्षीय पुत्र विवेक इंजन के पट्टे की चपेट में आ गया।खेत में काम लोगों ने दौड़कर पम्पिंग सेट बन्द किया।गम्भीर रूप से घायल किशोर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी ले जाया गया।बैंक से पैसा निकालने के लिये लाइन में लगे सुनील को घटना की जानकारी होते ही सोंधी अस्पताल भागे।हालत गम्भीर होने पर डाक्टर ने विवेक को जौनपुर रेफर कर दिया गया। ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी।