बच्चों में बांटी गयी मिठाई और गुब्बारे
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_597.html
जौनपुर। जफराबाद कस्बे के एम एच कान्वेंट विद्यालय में बाल दिवस के मौके पर मंगलवार को विद्यालय खुलने पर शिक्षण कार्य के बाद सभी बच्चों को गुब्बारे और मिठाइयां बाटी गयी। जूनियर क्लास के बच्चों ने टीचरों की मौजूदगी में केक काटकर चाचा नेहरू को याद किया। जाते जाते सभी बच्चों को गुब्बारे बाटे गये।मंगलवार की दोपहर शिक्षण कार्य समाप्त होने के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा हर जूनियर के हर क्लास के बच्चों द्वारा केक काटकर चाचा नेहरू को याद किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चे ही खुद मुख्य अतिथि रहे। बच्चों के इस कार्यक्रम में उनको टीचरों ने गाइडलाइन किया और उनका प्रोत्साहन किया। प्रबन्धक इजहार हुसैन प्रिंसिपस निशी आब्दी , ने छोटे बच्चों को मिठाई और गुब्बारे बाटें। क्लास टीचर अबुल कैश, तबस्सुम सुमन, जितेन्द्र, संदीप कुमार, पूनम, सहाना बानो, प्रिया, ने अपनी अपनी कक्षा के मानीटरों से केक कटवाये। इस कार्यक्रम में आशीष कुमार, रूपेश, जितेन्दर यादव, आफरीन रहे।