आगामी विस चुनाव में गैरभाजपाई साफ हो जायेंगेः धर्मेन्द्र सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_568.html
जौनपुर।
भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने हेतु धर्मापुर ब्लाक
के रत्तीपुर गांव में स्थित विद्यालय परिसर में सभा का आयोजन हुआ। वरिष्ठ
कार्यकर्ता श्याम बिहारी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सभा के मुख्य
अतिथि जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय रहे। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक/आयोजक
धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी विस चुनाव में कांग्रेस, सपा व
बसपा का सफाया हो जायेगा और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। काले धन
पर सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा करते हुये युवा नेता श्री सिंह ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत
बनायेगा। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर
पर नीरज सिंह, पंकज पाण्डेय, रामसिंह यादव, राकेश विश्वकर्मा, विनय सिंडह,
राजपति गिरि एडवोकेट, संतोष गिरि, रामजीत वनवासी, अमित कुमार, संतोष
विश्वकर्मा, लक्षिराम यादव, घनश्याम यादव उपस्थित रहे। सभा का संचालन भागवत
पाण्डेय ने किया।