बैकों में अफरा तफरी, ग्राहक हलकान
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_561.html
जौनपुर। पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद चौथे दिन रविवावार को भी बैंकों में लोगों की भीड़ रही। रुपये जमा करने वालों से लेकर निकालने वालों तक की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। इस बीच पूरा दिन बैंक में बीतने के बाद भी ग्राहकों को नए नोट नहीं मिल सके। चार बजे के बाद तो कई बैंकों ने अपने गेट भी बंद कर दिए। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। केंद्र सरकार ने आठ नवंबर की रात को पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया। इसके बाद से ही लोगों में अफरा तफरी का माहौल है। नोट बदलने से लेकर जमा करने वालों और रुपये निकालने वालों की बैंकों में भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को भी बैंकों में यही आलम रहा। सुबह होते ही शहर से लेकर गांवों तक के लोग बैंक पहुंचना शुरू हो गए। बैंक खुले तो कुछ ही देर में ग्राहकों की लंबी लंबी कतारें लगने लगीं। एक एक बैंक में ग्राहकों की तीन तीन कतारें लगी थीं। भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, ओरियंटल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला सहकारी बैंक, केनरा बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, समेत जिले के सभी बैंकों और उनकी शाखाओं में लोगों की भीड़ रही। दो दो घंटे बाद नोट जमा करने का नंबर आ सका, जबकि कई बैंकों में पूरे दिन इंतजार के बाद भी ग्राहकों को रुपये नहीं मिल सके। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, इस बीच भीड़ अधिक होने की वजह से शाम को चार बजे तक कई बैंकों ने अपने गेट बंद कर दिए। पंजाब नेशनल बैंक ने तो चैनल में ताले लटका दिए, जिससे बैंक पहुंचे लोगों को बाहर ही इंतजार करना पड़ा। उधर, लंबी लंबी कतारों के बीच कई बार ग्राहकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इससे मुश्किलें और बढ़ गईं।