माँ की डॉट से क्षुब्ध किशोर ने खाया ज़हर
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_538.html
मछलीशहर(जौनपुर)16नवम्बर: पँवारा थाना क्षेत्र क्षेत्र के रज्जूपुर गांव में माँ ने पारिवारिक किसी बात को लेकर किशोर चंचल 15 वर्ष को डांट दिया।किशोर माँ की डांट से क्षुब्द होकर घर में बैंगन के खेत में डालने के लिए रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया।परिजनो को किशोर के कीटनाशक सेवन करने की जानकारी जैसे हुई किशोर को लेकर मछलीशहर सीएचसी लेकर पहुंचे।जहाँ पर चिकित्सकों ने किशोर की हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही दूसरी घटना मछलीशहर नगर के नन्दलाल पूरा मोहल्ला निवासी अश्विनी मौर्य (17) पुत्र अवधेश ने भी पारिवारिक कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया ।उसकी हालत भी गंभीर होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।