मूल परम्परा के लिये आगे आये ग्रामवासी
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_533.html
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के लक्ष्मीनगर अमेखां हौज में विगत 15 वर्षों से रामलीला होता था लेकिन आज दुर्गा पूजा, छठ पूजा सहित अन्य पूजा के बढ़ते प्रचलन ने हमारी मूल परम्परा विलुप्त होती नजर आ रही है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रामलीला नाम मात्र रह गया है। फिलहाल अपनी मूल परम्परा को बचाये रखने के लिये युवा समाजसेवी नीरज श्रीधर के नेतृत्व में ग्रामवासियों की मदद से विजयदशमी मेले का आयोजन किया जाता है। इस बाबत श्रीधर का कहना है कि अपनी पुरानी परम्परा के मूल को बचाने के लिये ग्रामवासियों की मदद से यह कदम उठाया गया है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है, क्योंकि सहयोग जरूरी है।