एटीएम के नही खुले ताले
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_516.html
जौनपुर। मुॅगराबादशाहपुर में बैंकों के एटीएम मे दिन भर ताला लटकता रहा। आईसीआईसीआई व बैंक आफ बडौदा के एमटीएम मे लोग लाइन लगा कर खडे़ हो गये। देर तक इंतजार करने के बाद भी एटीएम का ताला न खुलने से उन्हे परेशानी उठानी पडी। बैंको के लाइन लगाने मे सबसे ज्यादा वृद्वो व विकलांगो को जलालत झेलनी पड रही है। बीओबी के शाखा प्रबन्धक आशुतोष प्रताप सिंह बताया कि नये नोट के अभाव मे एटीएम से भुगतान नही हो पा रहा है।