शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में उतरा स्वर्ग

21 हजार दीपों से जगमगा उठा ऐतिहासिक सरोवर
जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन हुआ जहां एक ओर सुप्रसिद्ध देवी गीत गायक रविन्द्र सिंह ज्योति सहित अन्य कलाकारों ने भक्ति रस की धारा बहायी, वहीं आतिशबाजी का अद्भुत प्रदर्शन हुआ। मंदिर के पीछे स्थित ऐतिहासिक सरोवर के घाटों को 21 हजार दीपों से सजाया गया जिसको देखकर सहसा लोगों ने कह दिया कि धरती पर उतरा स्वर्ग। इसके पहले माता रानी का भव्य श्रृंगार के बाद सभी देवी-देवियों का आह्वान हुआ जिसके बाद युवा कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं ने सरोवर के पूरी सीढ़ी को दीपों से सजा दिया। वहीं बीच में बने मंच से गायक श्री ज्योति के स्वर गूंजे तो चौकियां धाम सहित पूरा गगन गूंजायमान हो उठा। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि माता रानी के इस धाम का देव दीपावली वाकई अद्वितीय है जिसकी कल्पना करना बेमानी होगा। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक पत्रकार राजेश साहू व आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी सुड्डू ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह के रूप में जौनपुर दर्शन दिया। हजारों भक्तों के बीच आतिशबाजी का अद्भुत प्रदर्शन हुआ जिसकी रोशनी से पूरा धाम नहा उठा। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में संजय माली, अनिल सोनकर, जयबिन्द माली, बृजेश माली, संदीप माली, नाटे गिरि, रंजीत पण्डा, आकाश गिरि, सचिन गिरि, सन्ने त्रिपाठी, गुड्डू त्रिपाठी, विनय गिरि, पप्पू त्रिपाठी, पवन दूबे, बसंत माली, विनय माली, राधारमण तिवारी सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक राजेश साहू ने किया तो सभी के प्रति आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी ने जताया।

Related

news 1293824223091851638

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item