महीनों से गायब छात्रा का कोई सुराग नही

 जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक कस्बा निवासी छात्रा उस समय संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी। जब वह अपने घर से स्कूल पढ़ने के लिए गयी थी। छात्रा के पिता द्वारा थाने पर तहरीर देने के बाद भी पुलिस को महीनों बाद भी छात्रा का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। जिससे छात्रा का पिता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के ही एक कस्बा निवासी 12 वी की छात्रा रोज की तरह 11 अक्टूबर को पढ़ने के लिए स्कूल गयी थी जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं आयी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी काफी खोज बीन के बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चल पाया तो पिता ने कस्बा निवासी पास पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ लड़की को बहका फुसलाकर गायब करने के आरोप में थाने पर तहरीर दिया था। पिता का आरोप है कि पुलिस आज तक मेरे लड़की का कोई सुराग नहीं लगा पायी। वही आरोपी खुलेआम घूम रहे उन लोगो से पुलिस ने एक बार पूछताछ करके उन्हें छोड़ दिया है।उसने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ सत्ताधारी आरोपी की मदद कर रहे हैं जिससे वे लोग खुलेआम घूम रहे हैं। पिता ने यह भी बताया कि मेरी लड़की अभी नाबालिक है कहीं यह लोग मेरे लड़की की हत्या करके फेक न दिया हो। लड़की का कोई भी सुराग न लगा पाना और आरोपी का खुले आम घूमना यह पुलिस पर सवालिया निशान खडा कर रहा है । हकीकत क्या है यह तो लड़की के मिलने व पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा फिलहाल लड़की जब तक नहीं मिलती पीड़ित दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रयास जारी है लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

Related

news 925904709098875366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item