रोडवेज बस में नोट को लेकर हंगामा
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_455.html
जौनपुर। रोडवेज बसों में पुराने नोट नहीं लिए गए तो जमकर हंगामा हुआ। यात्रियों और परिचालक के बीच नोंकझोक हुई। यात्रियों ने पूरे मामले की रोडवेज अफसरों से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट बंद होने का असर रोडवेज यात्रियों पर भी दिखाई दे रहा है। भले ही सरकार ने इमरजेंसी सेवाओं के लिए पुराने नोट लेने की समय सीमा 24 नवंबर तक कर दी हो, लेकिन सिस्टम की मनमानी के चलते यात्रियों से पुराने नोट नहीं लिए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ यात्री परेशान हैं, बल्कि उनके साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया जा रहा है। बुधवार को इलाहाबाद डिपो की एक बस में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, कुछ यात्री एक हजार और पांच सौ रुपये के पुराने नोट दिए, लेकिन परिचालक ने नोट लेने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर हंगामा हो गया। परिचालक और यात्रियों के बीच तीखी झड़प हुई। अन्य डिपो की बसों का भी यही हाल है।