पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_453.html
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सूल गांव में एक युवक की लटकली देखे जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। परिजन हत्या की आंशका जता रहे है तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले को प्रथम दृष्टया आत्म हत्या बता नहीं है। बताते है कि उक्त गांव निवासी 24 वर्षीय मुलायम यादव पुत्र बलराम शनिवार श्याम 4 बजे घर से निकला देर रात तक घर वापस नही आया तो परिजन उसे प्रत्येक संभावित स्थान पर खोजा लेकिन मुलायम का कुछ पता नही चला सुबह घर से 700 मीटर दूर शौच करने गये किसी व्यक्ति देखा कि पेड़ पर उसकी लाश लटकी है। इसकी सूचना घर पर दिया तो परिजनों में कोहराम मच गया। रोते विलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और इसे हत्या का मामला करार दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।