दिया जाय मनरेगा मजदूरो का बकाया
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_445.html
जौनपुर। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की जिला कौसिल ने गुरूवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्य मंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा। यूनियन के मंत्री जयलाल सरोज ने कहा कि मनरेगा मजदूरांे का बकाया मजदूरी तुरन्त दिलवाया जाय तथा मजदूरों को साल में 200 दिन तथा 300 रूपये मजदूरी दी जाय। उन्होने कहा कि खेत मजदूरों ,दलित और कमजोर वर्गो को कृषि व आवासीय पट्टा दिया जाय, भूमिहीनों को घर बनाने के लिए धन आबंटित किया जाय व सभी प्रकार के कर्जे माफ किये जाय। कहा कि मनरेगा मजदूरों को काम नहीं तो भत्ता दिया जाय। सामाजिक सुरक्षा गारण्टी देना भी जरूरी है। वक्ताओं ने कहा कि गरीबों व मुसहरों को राशन कार्ड तत्काल उपलब्ध कराया जाय। प्रधान मंत्री आवास योजनाजिले के हर विकास खण्ड व ग्राम सभाओं में लागू किया जाय। मजदूरों , गरीब और भूमिहीनों , दलितों को मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाय। मुसहरों को आवास शौचालय, बिजली, स्वास्थ्य तथा राशन की व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय, भूलन राम, रविन्द्र मौर्य, किरन शंकर रघुवंशीव कमलेश गौतम आदि मौजूद रहे।