दो दिवसीय किसान मेला का हुआ आयोजन

 जौनपुर।  कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा में मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दो दिवसीय प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजनार्न्तगत जिलास्तरीय किसान मेले का उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मेले में लगाये गये प्रर्दशनी कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि, गन्ना, वन सहित दर्जनों स्टालों का अवलोकन किया तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने अपने योजनाओं एवं कृषि उत्पादनों का भी अवलोकन कराया। जागरण जत्था तथा एसबीई चिल्डेन एकेडमी शम्भूगंज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। राकेश जादूगर ने खेती के बारे में जादू दिखाया। मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने किसानों को बताया कि सबसे पहले खेत की मृदा परीक्षण कराये ताकि उन्नतिशील बीज सन्तुलित खाद वैज्ञानिक विधि से खेती कर किसान भाई अधिक से अधिक अन्य उपजाकर जौनपुर का नाम रोशन करे। उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने अतिथियों एवं आये हुए किसानों का स्वागत करते हुए बताया कि जिले में कुल प्रतिवेदित क्षेत्रफल 999713 हे0 में से 279074 हे0 क्षेत्रफल में खेती की जाती है। जिसके अन्तर्गत 228830 हे0 क्षेत्रफल में रबी की फसलों की बुआई का लक्ष्य है। अपनी मिट्टी पहचाने अभियान के अन्तर्गत मृदा नमूना एकत्रित कराकर परीक्षण कराते हुए कृषकों को संतुलित मात्रा में उर्वरक एवं जैविक खाद प्रयोग की जानकारी दिया। उन्होंने किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनार्न्तगत वर्ष 2016-17 में यंत्रो पर देय अनुदान मैनुअल स्प्रेयर में अनुदान 600 रू0, पावर नैपसेक स्प्रेयर में 3000 रू0, जीरोट्रिल सीड ड्रिल में 15000 रू0, मल्टी क्राप प्लान्टर में 15000 रू0, ड्रम सीडर में 1500 रू0, कोनोमेडर में 600 रू0, पावर वीडर 15000 रू0, सीडकम फर्टीलाइजर ड्रिल में 15000 रू0, जीरोट्रिल मल्टीक्राप प्लान्टर 15000 रू0, रोटावेटर में 35000 रू0, चिजलर 8000 रू0, लेजर लैण्ड लेवलर 150000 रू0, टेªक्टर माउण्टेड स्प्रेयर 10000 रू0, पैडी थ्रेशर/मल्टीक्राप थ्रेशर में 40000 रू0, पम्पसेट में 10000 रू0, स्प्रिंकलर सेट में 100000 रू0, मोबाईल रेन गन में 15000 रू0, रिज फर्रो प्लान्टर में 15000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौबे ने बताया कि सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनार्न्तगत वर्ष 16-17 में यंत्रो पर देय अनुदान में मल्टी क्राप प्लान्टर में 19000 रू0, वीडर में 600 रू0, सीडकम फर्टीलाइजर ड्रिल में 15000 रू0, हैण्ड विनोइंग फैन में 1500 रू0, चैप कटर में 2500 रू0, लेजर लैण्ड लेवलर में 63000 रू0, पोटैटो डिगर 15000 रू0, मल्टीक्राप थ्रेशर में 20000 रू0, पोटैटो प्लान्टर में 15000 रू0, रीपर (स्पेश्लाइज्ड सेल्फ प्रोपेल्ड मशीन में 63000 रू0, रिर्वसेबुल मैकेनिकल प्लाउ में 15000 रू0 का अनुदान दिया जायेगा। इस अवसर पर डा0 सुरेश कन्नौजिया कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि गेहूं की बुआई से पहले मिट्टी की जॉच, आलू, सरसों, फसलों में रोग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। कृषि वैज्ञानिक डा0 सन्दीप डा0 नरेन्द्र रघुवंशी, डा0 अमिताभकर, डा0 सन्तीप सिंह, डा0 एके सिंह, ई0 अभिताभकर ने गेहू की बुआई मशीन द्वारा करने एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी किसानों को देकर अधिक उत्पादन प्राप्त करने की सलाह दी। किसानों से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा राजेश सिंह, ए0आर0कोआपरेटिव गणेश गुप्ता, नार्वड प्रबन्धक अशीष तिवारी, अधि0अभि0 सिचाई एस के सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी ओमकार सिंह, सहायक अभि0 लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी हुड्डा सिद्धीकी आदि ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं के साथ ही खेती के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। आभार उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने व्यक्त किया। संचालन डॉ0 रमेश चन्द्र यादव तकनीकी सहायक ने किया।

Related

crime 4441983105833885605

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item