अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

 मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरहता गांव निवासी एक युवक की अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि मछलीशहर बरईपार मार्ग पर बुधवार की रात उक्त गाव निवासी राम प्रकाश विश्वकर्मा 28 वर्ष निजी कार्य से सायकल से गांव के ही बरहता चौराहे पर आया हुआ था।युवक अपना काम निपटाकर चौराहे से साइकिल लेकर पैदल ही घर की तरफ जा रहा था।युवक चौराहे से घर की तरफ सड़क पर कुछ ही दूर पहुंचा था की पीछे से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने धक्का मार कर भागने में सफल हो गया और युवक की मौत हो गई।परिजनों को जैसे ही दुर्घटना की जानकारी हुई सभी घटना स्थल पर दौड़ पड़े और कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दिए।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुच गयी। पुलिस व् परिजन युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सको ने मौत की पुष्टी कर दी। पुलिस ने शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। युवक के पिता कृपाशंकर विश्वकर्मा की तरफ से थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देने के बाद पुलिस अज्ञात बाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच में जुट गयी।

Related

news 8490770451815370227

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item