निगार के सम्मानित होने पर जिला सूचना कार्यालय में छायी खुशी
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_252.html
जौनपुर।
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा राज्यकर्मी
साहित्यकारों हेतु निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्वच्छता का
संकल्प हेतु श्रीमती निगार फात्मा उर्दू अनुवादक/वरिष्ठ सहायक जिला सूचना
कार्यालय जौनपुर को डा. हरी ओम आईएएस, डा. शम्भूनाथ आईएएस (सेवानिवृत्त)
द्वारा अंगवस्त्रम, प्रमाण-पत्र एवं 1000 रूपये का चेक देकर पुरस्कृत किया
गया। इस अवसर पर डा. दिनेश चन्द्र अवस्थी, हरी प्रकाश ’हरि’ सहित समिति के
अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को जिला सूचना कार्यालय
के कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया। इस अवसर पर केके त्रिपाठी, कंचन
सिंह, लल्लन यादव, अवनीश यादव, मुन्नी लाल, लाल बहादुर, हरी लाल गौतम,
सुमित सिंह, अतुल शुक्ला के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।