दवा व्यवसाइयों का भारत बंद स्थगित
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_249.html
जौनपुर। केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर की बैठक गुरूवार को जिलाध्यक्ष शकील अहमद की अध्यक्षता में जहांगीराबाद में हुई जहां आल इण्डिया आर्गनाइजेशन आफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 23 नवम्बर को होने वाले भारत बंद के स्थगन पर चर्चा हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक केएल शर्मा संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हुई। उक्त बैठक में मिली आश्वासन पर भारत बंद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। बैठक में अशोक गुप्ता, संजीव सिंह के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।