बेरोजगार युवको को मिला रोजगार !
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_237.html
जौनपुर। अगर आप बेरोजगार है तो आप के लिए अच्छी खबर। बस आप को किसी ऐसे नेता , व्यापारी और अधिकारी कर्मचारी को विश्वास में लेना है जिसके पास अकूत काली कमाई का पैसा रखा है। खबर है कि ये लोग ऐसे बेरोजगार युवको को तलास कर उन्हें बैंको में लाइन लगवाकर चार -चार हजार रूपये बदलवा रहे है। इसके एवज में पांच सौ रूपये मेहनताना दे रहे है। इतना ही नही जिस युवक पर इन धनाड्य लोगो को विश्वास हो गया उसके खाते में ढाई लाख रूपये जमा करा दे रहे है।
बीते 8 नवम्बर की रात से पीएम नरेद्र मोदी ने एक हजार, पांच सौ के नोट को बंद कर दिया है। एक हजार , पांच सौ के नोट बदलने के लिए जहाँ आम जनता बैंको में घंटो लाइन लगाए हुए है वही बड़े बड़े लोग अपना काला धन को सफेद करने के लिए बेरोजगार युवको को ठेके पर लगा दिया है। बड़े लोग चार हजार रूपये बदलने के एवज में पांच सौ रूपये मेहनताना दे रहे है। जो युवा इनकी नजर में ईमानदार दिखाई दिया उसके खाते में ढाई लाख रूपये जमा करा दे रहे है।
बीते 8 नवम्बर की रात से पीएम नरेद्र मोदी ने एक हजार, पांच सौ के नोट को बंद कर दिया है। एक हजार , पांच सौ के नोट बदलने के लिए जहाँ आम जनता बैंको में घंटो लाइन लगाए हुए है वही बड़े बड़े लोग अपना काला धन को सफेद करने के लिए बेरोजगार युवको को ठेके पर लगा दिया है। बड़े लोग चार हजार रूपये बदलने के एवज में पांच सौ रूपये मेहनताना दे रहे है। जो युवा इनकी नजर में ईमानदार दिखाई दिया उसके खाते में ढाई लाख रूपये जमा करा दे रहे है।