मेले में दुकानदारो ने डेरा डाला

जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा का पर्व सोमवार को मनाया जायेगा। अवसर पर गोमती नदी के विभिन्न घाटो पर श्रद्धालुओ द्वारा बुधवार को तड़के डुबकी लगायी जायेगी। इस अवसर पर सूरजघाट सहित कई अन्य घाटो पर भव्य मेला लग चुका है। दुकानदार सामानो के साथ डेरा डाल चुके हैं। इसमें घरेलू सामानो की भारी तादात है। जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर पंचहटिया से करीब तीन किलोमीटर तक लगने वाले इस मेले में दूर-दराज क्षेत्र से हजारो लोग आते हैं और ग्रामीण इलाको में जीवनो पयोगी सामान खरीद कर ले जाते हैं। मेले में खांची, झौवा , दौरी, झउली समेत  तरह-तरह के कृषि यंत्र भी बिकते हैं। बड़े व्यापारी इन सामानो को ट्रको और  ट्रैक्टर की ट्रलियो पर लादकर लाये हैं और  पूरा मेला क्षेत्र इसी प्रकार के सामानो से पट गया है। 

Related

news 4753368386296901230

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item