मेले में दुकानदारो ने डेरा डाला
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_235.html
जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा का पर्व सोमवार को मनाया जायेगा। अवसर पर गोमती नदी के विभिन्न घाटो पर श्रद्धालुओ द्वारा बुधवार को तड़के डुबकी लगायी जायेगी। इस अवसर पर सूरजघाट सहित कई अन्य घाटो पर भव्य मेला लग चुका है। दुकानदार सामानो के साथ डेरा डाल चुके हैं। इसमें घरेलू सामानो की भारी तादात है। जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर पंचहटिया से करीब तीन किलोमीटर तक लगने वाले इस मेले में दूर-दराज क्षेत्र से हजारो लोग आते हैं और ग्रामीण इलाको में जीवनो पयोगी सामान खरीद कर ले जाते हैं। मेले में खांची, झौवा , दौरी, झउली समेत तरह-तरह के कृषि यंत्र भी बिकते हैं। बड़े व्यापारी इन सामानो को ट्रको और ट्रैक्टर की ट्रलियो पर लादकर लाये हैं और पूरा मेला क्षेत्र इसी प्रकार के सामानो से पट गया है।