बैंकों, डाकघरों व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर कम नहीं हो रही भीड़
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_232.html
जौनपुर। भारत सरकार द्वारा 5 सौ व 1 हजार रूपये के नोट प्रचलन पर रोक लगाने के बाद नोटों को बैंक में जमा करने एवं उसके बदले में फूटकर लेने वालों की भीड़ बैंकों, डाकघरों, ग्राहक सेवा केन्द्रों पर लोगों की भीड़ निरन्तर बढ़ रही है। देखा जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक, इण्डिया बैंक, सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा सहित तमाम बैंकों के अलावा प्रधान डाकघर व उप डाकघर सहित ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से भीड़ लग जाती है। हालांकि बैंक जहां 8 बजे खुलते हैं, वहीं डाकघर 10 बजे खुलते हैं जिसके बाद लोगों द्वारा पैसा जमा करने व नोट बदलवाने का क्रम शुरू हो जाता है जो देर शाम तक चलता है। शाहगंज, केराकत, बदलापुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं तहसील के अलावा जफराबाद, जलालपुर, पराऊगंज, धर्मापुर, चंदवक, खेतासराय, सुइथाकला, खुटहन, सिंगरामऊ, नौपेड़वा, महराजगंज, सिकरारा, मुंगराबादशाहपुर, रामपुर, नेवढ़िया, बरईपार संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सभी बैंकों, डाकघरों सहित ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सुबह से ही लम्बी कतारें लग जाती हैं जो देर शाम तक लगी रहती है।
ग्राहक सेवा केन्द्र खुटहन के संचालक शशिधर शर्मा का कहना है कि बीते 9 नवम्बर से बैंकों सहित ग्राहक सेवा केन्द्रों पर तैनात रहने वालों का जीना दुश्वार हो गया है लेकिन राष्ट्र हित में लिया गया यह निर्णय सराहनीय है। सुबह से ही लोगों की भीड़ लग जाती है जो देर शाम तक रहती है लेकिन सभी लोग संतुष्ट होकर जा रहे हैं। श्री शर्मा का कहना है कि मानक के अनुसार सभी का कार्य हो रहा है।