मुलायम सिंह यादव जौनपुर में कैबिनेट पारसनाथ यादव के पुत्र को दिया आशीर्वाद, तिलकोत्सव में हुए शामिल
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_180.html
आज जिले के मल्हनी विधान सभा के विधायक व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के पुत्र का तिलक उत्सव है। यह कार्यक्रम पारसनाथ यादव अपने गांव निगोह बाजार के पास स्थित आदमपुर गांव से कर रहे है। आज इस वैवाहिक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव समेत कई मंत्री , नेता और विधायको ने शामिल होकर दूल्हे को आशीर्वाद और पारसनाथ को बधाईयां दी। इस मौके पत्रकारों ने सपा मुखिया से बात करने का प्रयास किया लेकिन वे मीडिया से दूरी ही बनाये रखा। केवल एक हजार , पांच सौ रूपये के नोट बंद किये जाने के सवाल पर बस इतना ही कहा कि कल मैं इस मुद्दे पर दिल्ली में बोलूंगा आप सुन लेना।
इस अवसर पर मंत्रीगण ओम प्रकाश सिंह, रामगोविन्द चौधरी, नारद राय, शैलेन्द्र यादव ’ललई’, जगदीश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, लैकफैड के चेयरमैन कुवर विरेन्द्र प्रताप सिंह, विधायकगण श्रीमती श्रृद्धा यादव, शचिन्द्र नाथ त्रिपाठी, गुलाब सरोज, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, श्रीराम यादव, संगीता यादव, पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, शिवशंकर यादव, लालबहादुर यादव, सपा जिला अध्यक्ष्य राजनारायण बिन्द आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, सीएमओ डा रविन्द्र कुमार, एडीएम उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक द्वय कमलेश दीक्षित, अरूण कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र, ज्वाइट मजिस्टेªट सतेन्द्र कुमार सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।