बाइक चोरी की रिपोर्ट चार दिन बाद नहीं

जौनपुर । बाइक चोरी की प्राथमिकी पुलिस ने चार दिन बाद भी नहीं किया तथा भुग्तभोगी इसके लिए दर दर भटक रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के टीडी कालेज मार्ग स्थित बैक आफ बड़ौदा मुख्य शाखा पर फिरोजपुर फतेहगंज निवासी लालजी यादव पुत्र रामचंद्र यादव रूपया जमा करने आया था। अत्यधिक भीड़ होने के कारण उसको पैसे जमा करने में देर हो गई जब वो बैक से पैसे जमा कर वापस आया तो निश्चित जगह पर अपनी बाइक पैशन प्रो हीरो होण्डा न देख कर भौचका रह गया। उसने इधर उधर काफी खोजबीन किया और 100 न पर फोन कर पुलिस को सूचित किया । सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसको थाना लाइन बाजार बुलाया तो वहाँ उसको बताया गया की जिस जगह से तुम्हारी बाइक चोरी हुई है वो क्षेत्र कोतवाली थाना मे आता हे भुक्तभोगी थका हारा कोतवाली पहुँचा तो उसे पोख्ता सराय चैकी भेज दिया गया। वहाँ भी कोतवाली क्षेत्र मे घटना की जगह न होने के कारण उसे पुनः थाना लाइन बाजार क्षेत्र जाने को कहा गया।  इस समय शहर मे बाइक चोरो का आतंक चर्मसीमा पर है। ऐसे मे जब लोग बैकों मे अपने पैसे बदलाने मे तल्लीन है तो बाइक चोरो को बाइक उड़ाने का अच्छा मौका मिल जा रहा है।और उस पर पुलिस की त्वरित कार्यवाही न होने कारण वो नजरो से ओझल हो जा रहे है। पुलिस को चाहिए की वो तुरंत कार्रवाई करे ताकी बाइक चोरो पर अंकुश लग सके बल्कि पुलिस तो उल्टे भुक्तभोगी को ही परेशान करने लगती है जिस कारण  कई गाड़ीया चोरी की एफ आई आर भी दर्ज नही हो पाती है। ऐसे में पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है।

Related

news 207946143922699585

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item