बाइक चोरी की रिपोर्ट चार दिन बाद नहीं
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_172.html
जौनपुर । बाइक चोरी की प्राथमिकी पुलिस ने चार दिन बाद भी नहीं किया तथा भुग्तभोगी इसके लिए दर दर भटक रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के टीडी कालेज मार्ग स्थित बैक आफ बड़ौदा मुख्य शाखा पर फिरोजपुर फतेहगंज निवासी लालजी यादव पुत्र रामचंद्र यादव रूपया जमा करने आया था। अत्यधिक भीड़ होने के कारण उसको पैसे जमा करने में देर हो गई जब वो बैक से पैसे जमा कर वापस आया तो निश्चित जगह पर अपनी बाइक पैशन प्रो हीरो होण्डा न देख कर भौचका रह गया। उसने इधर उधर काफी खोजबीन किया और 100 न पर फोन कर पुलिस को सूचित किया । सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसको थाना लाइन बाजार बुलाया तो वहाँ उसको बताया गया की जिस जगह से तुम्हारी बाइक चोरी हुई है वो क्षेत्र कोतवाली थाना मे आता हे भुक्तभोगी थका हारा कोतवाली पहुँचा तो उसे पोख्ता सराय चैकी भेज दिया गया। वहाँ भी कोतवाली क्षेत्र मे घटना की जगह न होने के कारण उसे पुनः थाना लाइन बाजार क्षेत्र जाने को कहा गया। इस समय शहर मे बाइक चोरो का आतंक चर्मसीमा पर है। ऐसे मे जब लोग बैकों मे अपने पैसे बदलाने मे तल्लीन है तो बाइक चोरो को बाइक उड़ाने का अच्छा मौका मिल जा रहा है।और उस पर पुलिस की त्वरित कार्यवाही न होने कारण वो नजरो से ओझल हो जा रहे है। पुलिस को चाहिए की वो तुरंत कार्रवाई करे ताकी बाइक चोरो पर अंकुश लग सके बल्कि पुलिस तो उल्टे भुक्तभोगी को ही परेशान करने लगती है जिस कारण कई गाड़ीया चोरी की एफ आई आर भी दर्ज नही हो पाती है। ऐसे में पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है।