डोली उठने के पहले उठी भाई की अर्थी

मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में चार दिन से बीमार छात्र की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को सुबह मौत हो गयी। मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जाता है की मृतक के चचेरी बहन की आज शादी भी है।बताते है कि उक्त गाव निवासी समीर 12 वर्ष पुत्र इंदू की कुछ दिन पहले बुखार से पीड़ित हो गया परिजनों ने पहले तो उसका इलाज मछलीशहर मे ही एक निजी नर्सिंग होम मे करवाया पर जब वहाँ के डाक्टर उसकी स्थिति पर काबू न कर पाये तो परिजन उसे जौनपुर सदर मे इलाज के लिए लेकर आये।जहा पर इलाज के दौरान हालत में सुधार होने बजाय और बिगड़ने पर डाक्टर भी उसकी स्थिती देख कर बनारस के लिए रेफर कर दिए।परिजनो का कहना है की हम बनारस लेकर जाने की तैयारी मे थे की पैसो की व्यवस्था बनाने मे देर हो गई ।बैक भी बंद थे और एटीएम से भी पैसे नही निकल रहे थे।पास मे हजार व पाँच सौ के नोट तो थे पर उसको न मेडिकल वाला लेने को तैयार था और न ही एम्बुलेस वाला।हम लोग अपने रिश्तेदार एवं परिचित से पैसे लेने के लिए भागदौड़ कर ही रहे थे की तब ही छात्र की मृत्यु हो गई ।समय रहते अगर पैसे मिल गये होते तो आज हमारे बच्चे की मौत न होती।छात्र की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जाता है कि मृतक छात्र के चचेरी बहन की मंगलवार को शादी होने के कारण परिजन सुबह ही छात्र के शव को दफना कर शादी की तैयारी में जुट गए क्योकि दिन में ही शादी की रस्म अदायगी होनी है।

Related

news 4689446147241026141

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item