पेन बांटकर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_167.html
नेवढिय़ा, जौनपुर। बाल दिवस के मौके पर इन्द्रेश कुमार गौतम पंडित भइया ने
क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक
किया। कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। उन्होंने देश व
समाज के विकास के लिए ज्ञानार्जन हेतु बच्चों का आवाह्न किया। पेन बांटकर
बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान भोड़ा, सीठूपुर,
काजीहद, नूरपुर, अराजी सिकरौर, बासूपुर, लगधरपुर, नोनारी, जयसिंहपुर,
शेखूपुर, भवानीगंज, सुरेरी, सुल्तानपुर, हौरैया, बेनीपुर, राजपुर,
बल्लीपुर, गोथू, धनेथू, मढ़ी, कुत्तूपुर आदि गांवों में जाकर बच्चों को
शिक्षा हेतु प्रेरित किया तथा शिक्षार्थियों को हरसंभव सहायता का आश्वासन
दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सिकरौर उदल राम, प्रमोद कुमार गुप्ता,
प्रधानाध्यापक सतीश सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य सदस्य सिकरौर जितेन्द्र
कुमार, राहुल कुमार, सरोजा देवी, शिव कुमार, विजय पटेल, जीतलाल, बीडीसी
विनोद कुमार, अनुराग, राम आसरे, संतोष गुप्ता, रोशनी जायसवाल आदि मौजूद
रहे।