जौनपुर के दो होनहार बच्चे के बाल वैज्ञानिक चयनित

जौनपुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गत दिनों लखनऊ के पायनियर मांटेसरी स्कूल लखनऊ में सम्पन्न हुआ । इस त्रिदिवसीय विज्ञान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रदेश से 42 टीमों का चयन किया गया। इस 42 टीमों में जौनपुर जनपद के दो छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयनित होकर जनपद का मान बढ़ाया। सुन्दरम वर्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर तथा नेहरू बालोद्यान के आफताब अली का चयन बारामती महाराष्ट्र में 27 से 31 दिसम्बर को होने वाले राष्ट्रीय स्तर के राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित किया गया है। राज्य स्तर के कार्यक्रम में पायनियर मांटेशरी स्कूल से प्रतिभाग करके लौटी जनपद समन्वयक डाॅ चन्द्रकला सिंह ने कहा की कार्यक्रम में सुन्दरम वर्मा और आफताब अली के प्रस्तुतीकरण को काफी प्रसंशा मिली और इन दोनो छात्रों को 27 दिसम्बर को बारामती में होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इनके इस उपलब्धि से समोधपुर इण्टर कालेज और नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज दोनो विद्यालयों में हर्ष व्याप्त है।

Related

news 2652417762921426701

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item