बरामदे में खड़ी बाइक चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_163.html
बरसठी। थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव में ननिहाल आये युवक की शनिवार की रात चोरो ने बरामदे में खड़ी बाइक उठा ले गये।सुचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। मीरगंज थाना के बधवा गांव के युवक सरायविक्रम गांव में महताब आलम के यहाँ बाइक से ननिहाल आया था अपनी बाइक संख्या यूपी 62 एपी 9994 घर के बरामदे में खड़ी कर अन्य परिवार के साथ घर के भीतर सोये थे।सुबह उठे तो बाइक गायब थी आसपास काफी खोजे लेकिन नही मिली। चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।