पोस्टर में ममता, माडल में निरंजन अव्वल
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_155.html
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दौरान मंगलवार को समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 शिवप्रसाद ओझा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शपथ दिलायी। इसके उपरान्त स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु पोस्टर, माडल, रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः ममता मौर्या, प्रथम स्थान, प्रियंका विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान व शिखा प्रजापति तृतीय स्थान प्राप्त किया। माडल प्रतियोगिता में निरंजन गिरी, प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता में सोनाली गुप्ता, प्रथम स्थान, पारूल गुप्ता, द्वितीय स्थान, व सपना प्रजापति तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर ग्रुप 1 शिखा प्रजापति, आरती कन्नौजिया व प्रीति साहू व ग्रुप 2 प्रियंका विश्वकर्मा, हुस्ना बानो, प्रियंका मौर्य, आकाक्षा यादव नीतू यादव द्वितीय स्थान पर चांदनी, ज्योति, रंजना, बन्दना, पूजा एवं तृतीय स्थान पर माहरूख हुमा, आफरीन परवीन रही। निर्णायक मण्डल के रूप में डाॅ0 विश्णुचन्द्र त्रिपाठी, डाॅ0 अभय प्रताप सिह, डाॅ0 अनामिका सिंह, डाॅ0 मधु पाठक, डाॅ0 रागिनी राय, डाॅ0 सन्तोश कुमार पाण्डेय, डाॅ0 नीता सिंह, डाॅ0 अनीता सिंह रहीं। इस अवसर पर डाॅ0 जेपी शुक्ला, डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय, डाॅ0 ओमप्रकाश दुबे, डाॅ0 गार्गी त्रिपाठी, डाॅ0 सुशील कुमार गुप्ता, डाॅ0 सुधाकर षुक्ला, स्वयं यादव उपस्थित रही।