शिक्षक पुत्रों का शोषण बर्दाश्त नहींः चन्द्र प्रकाश
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_152.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जनपद इकाई की बैठक गुरूवार को जलालपुर में जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा शिक्षक पुत्रों के साथ लगातार शोषण किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसी क्रम में जिला मंत्री कुमैल हैदर ने बताया कि शासन द्वारा हमारी सभी मांगों को मान लिया गया है जिसके बाद मुख्य सचिव से हमारे संघ के प्रदेश अध्यक्ष एसपी तिवारी व आरके निगम से वार्ता हुई। निर्णय के बाद संघ द्वारा जेल भरो आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। बैठक में दीप नरायन, प्रशांत कुमार, रघुवर सेठ, मो. फरहान के अलावा तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।