सिख समुदाय ने वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील वर्मा को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_144.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जनपद के सुप्रसिद्ध संचालक सुशील वर्मा एडवोकेट को रविवार को ऐतिहासिक गुरूद्वारा तपस्थान श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी रासमण्डल में सम्मानित किया गया। श्री वर्मा को यह सम्मान श्री गुरूनानक देव जी के 548वें प्रकाशोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री गुरू सिंह सभा द्वारा दिया गया। इस मौके पर आयोजन समिति ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम् एवं सरोपा भेंट किया। साथ ही श्री वर्मा द्वारा सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिये जा रहे विशेष योगदान की सराहना की गयी। इस अवसर पर हरभजन सिंह, गुरूदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह चौधरी, दीपक चिटकारिया, गुरूशरण सिंह, कुलवंत सिंह छाबड़ा, तेजा सिंह, गुरूवीर सिंह एडवोकेट, त्रिलोचन सिंह, सतनाम सिंह एडवोकेट, हरचरन सिंह होरा, कवलजीत सिंह, जगजीत सिंह, नरेन्द्रपाल सिंह, हरपाल सिंह, हरजीत सिंह, तरनजीत सिंह, मनमोहन सिंह, सतवंत सिंह, राजेश जावा, रनवीर सिंह, गुरमीत सिंह, शिशुपाल सिंह, गुरविन्दर सिंह, उपेन्दर सिंह, मन्दीप सिंह, राजेन्द्र खत्री सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।