बैक का सर्वर , ग्राहकों ने मचाया हंगामा

जौनपुर; । बैंक का सर्वर फेल होने से कई स्थानों पर ठप रहने से ग्राहकों ने हो हल्ला मचाया । पुलिस के हस्तक्षेप से शान्ति बहाल हो सकी। शाहंगज के यूनियन बैंक के बाहर मंगलवार को सर्वर फेल होने से ग्राहकों ने जमकर किया हंगामा। पुलिस मौके पर, सुबह से ही ग्राहक लाइन लगाकर बैंक में पैसा जमा करने व निकालने के लिए खड़े रहें । सर्वर फेल होने से मचा हाहाकार, जनता हो रही परेशान। इसी प्रकार बरसठी के अधिकतर बैंकों का सर्वर फेल हो गया। जिससे सुबह से ही लाइन मे खड़े लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया। निगोह मे स्थित सेन्ट्रल बैंक का सर्वर रविवार को बारह बजे ही सर्वर फेल हो गया था ।रुपये लेने के लिए बैंक के सामने लाइन लगाकर खड़े बुजुर्ग और महिलाएं रविवार को बैंक क मैनेजर के इस आश्वासन पर वापस गये कि कि मंगलवार को निश्चित रुपया मिलेगा। रुपया पाने की चाहत मे आज सुबह से ही लोग बैंक के सामने लाइन मे खड़े होने लगे। बैंक खुलने पर पता चला कि आज भी बैंक सर्वर काम
नही कर रहा है।।रुपये की चाहत मे खड़े लोगों का आपा खो गया और लोग बैंक कर्मचारियों को भला बुरा कहने लगे। किसी को भी एक रुपया नहीं मिल पाया। कमोवेश यही स्थिति यूनियन बैंक सरसरा ,गोमती ग्रामीण बैंक परियत ,आलमगंज, बरसठी सहित तमाम बैंकों मे रही।पूछने पर सेन्ट्रल बैंक के मैनेजर ने बताया कि हमने रविवार को ही उच्चाधिकारियों सहित दूर संचार विभाग के जिला स्तर के अधिकारी को भी अवगत कराया गया किन्तु सर्वर मे सुधार के लिए उच्च स्तर से अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।

Related

news 6862545144222726188

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item