रजिस्ट्री कार्यालय में दो पक्षों में हाथापाई , हंगामा
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_107.html
मछलीशहर : रजिस्ट्री कार्यालय में दो भाइयों में हाथापाई शुरू हो गई । जब
माँ को लेकर एक बेटा चुपके से वसीयत करा रहा था ।विवाद व शोरगुल सुनकर काफी
लोग जमा हो गए ।अंत में विरोध के कारण वसीयत नहीँ हो पाई ।
बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव निवासी माता चरन उर्फ़ भुआल के 3 लड़के मदनेश कुमार , अवधेश कुमार व बब्बन हैं । माताचरण की मौत के बाद पत्नी सरस्वती देवी के नाम पूरी जायदाद हो गयी ।एक बेटा मदनेश माँ को लेकर केवल अपने नाम वसीयत लिखवाकर जैसे रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकरण के लिए पहुंचा तो दूसरा भाई अवधेश पता पाकर विरोध करने तहसील पहुंच गया ।अधिवक्ताओं ने भी तीनों भाइयो के नाम वसीयत कराने की सलाह दिया ।अकेले वसीयत कराने वाले के मंसूबे पर पानी फिर गया ।
बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव निवासी माता चरन उर्फ़ भुआल के 3 लड़के मदनेश कुमार , अवधेश कुमार व बब्बन हैं । माताचरण की मौत के बाद पत्नी सरस्वती देवी के नाम पूरी जायदाद हो गयी ।एक बेटा मदनेश माँ को लेकर केवल अपने नाम वसीयत लिखवाकर जैसे रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकरण के लिए पहुंचा तो दूसरा भाई अवधेश पता पाकर विरोध करने तहसील पहुंच गया ।अधिवक्ताओं ने भी तीनों भाइयो के नाम वसीयत कराने की सलाह दिया ।अकेले वसीयत कराने वाले के मंसूबे पर पानी फिर गया ।