33 घण्टे बाद खुला गेट , यातायात बहाल
https://www.shirazehind.com/2016/11/33.html
जौनपुर। वाराणसी प्रतापगढ़ लखनऊ रेल प्रखण्ड के नीभापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 5:30 बजे से खड़ी मालगाड़ी लगभग 33 घंटे बाद चालक के आने पर रवाना हुई द्यजिसके रवाना होने के बाद बंद पड़ा रेलवे फाटक खुलने पर यातायात बहाल हो सका । स्टेशन मास्टर एस के यादव ने बताया की ट्रेन के लिए चालक की ब्यवस्था होने पर सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे से खड़ी उक्त मालगाड़ी को मंगलवार को दो बजकर 20 मिनट पर स्टेशन से रवाना किया गया । इस बीच रेलवे फाटक पूरी तरह बंद रहा । जिससे लोगो को खासी परेशानी झेलनी पड़ी ।