27 वीं स्काउट्स / गाइड्स की जनपदीय रैली कुंवरपुर विद्यालय में हुआ प्रारम्भ
https://www.shirazehind.com/2016/11/27.html
मछलीशहर। शिक्षक विधायक चेतनरायन सिंह ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाओं से परिवार व देश के लिए जीने की सीख देता है ।स्काउट्स /गाइड चरित्र निर्माण , देशभक्ति , अनुशासन , सेवाभाव की सीख देता है।
होरिलराव इंटर कालेज कुंवरपुर में 27 वीं स्काउट्स / गाइड्स की दो दिवसीय रैली में शुभारंम्भ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ने कहा। जहां जो आवश्यक लगे उसको समझना व आपूर्ति करना सेवाभाव है । इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने कहा कि स्काउट्स गाइड सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है ।विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला कमिश्नर कैप्टन टीएन सिंह ने कहा कि बच्चों के भीतर तमाम प्रतिभाएं छिपी रहती हैं ।उन्हें नेक इंसान बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता है ।इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में शिक्षक नेता सन्तोष सिंह , राकेश सिंह , नरसिंह बहादुर सिंह व प्रधानाचार्य उदय राज सिंह ,गोपालमिश्र , जेपी सिंह , रण जीत सिंह , शैलेन्द्र सिंह सहित जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधाचार्य , डी ओ सी मिश्रा जी सहित सभी गाइड्स प्रभारी ,स्काउट्स तथा संयोजक प्रधानाचार्य राम नयन सिंह , देवेन्द्र नाथ दीक्षित , रवीन्द्रनाथ शर्मा , हरीश यादव, धर्मचद्र गुप्ता , राजेश कुमार , चन्द्रसेन , नरेद्र बहादुर ,राजेन्द्र सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे । अंत में प्रबंधक राम प्रताप सिंह एडवोकेट ने धन्यवाद ज्ञापित किया।