26-27 नवम्बर को पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला
https://www.shirazehind.com/2016/11/26-27.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई की बैठक जिला कार्यालय मछलीशहर पड़ाव पर आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता विजय प्रकाश मिश्रा ने की। बैठक में यूनियन के तत्वावधान मे 26-27 नवम्बर दिन शनिवार एवं रविवार को दो दिवसीय पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यशाला मे लखनऊ एवं दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार और विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे। कार्यशाला के आयोजन एवं तैयारी के सम्बध मे बैठक मे विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का संचालन महामंत्री संतोष सोथालिया ने किया है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जाफर अहसन जाफरी, रियाजुल हक, प्रेम प्रकाश मिश्र, शम्सी अजीज, विरेन्द्र गुप्ता, रविन्द्र श्रीवास्तव, जुबैर अहमद, मनीष गुप्ता, भानू कुकरेजा, ज्ञानेश्वर पाठक आदि पत्रकार उपस्थित रहें।