नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पाँच नामजद व् 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2016/11/20.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर के जंघई चौराहे पर निर्माणाधीन तीन दुकानो के कार्य रोकने के लिए अपने साथियो के साथ गए नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौके पर कस्बा इंचार्ज शगीर अहमद के बीच मौके पर काम रोकने को लेकर नोकझोंक होने लगा।प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार चेयरमैन ने दरोगा को देख लेने की धमकी दी।कस्बा इंचार्ज ने मौके पर अकेले होने के कारण चेयरमैन की बदतमीजी बर्दास्त करते रहे। हालाँकि दस मिनट बाद कोतवाल डीएन उपाध्याय पुलिसबल सहित मौके पर पहुँच कर वहाँ पर उपस्थित भीड़ को हटाया।
बताते है कि गुरूवार को सुबह नगर के जॅघई तिराहे पर तैय्यब खान अपने पिता द्वारा लिए गये बैनामे की जमीन पर दुकानों का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय जायसवाल अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मौके पर पहुँच कर काम रोकने का दवाब बनाने लगे।इसी बीच किसी ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।सुचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज शगीर अहमद मौके पर पहुँचे गए और चेयरमैन संजय कुमार जायसवाल ने पुलिस से निर्माणाधीन कार्य रूकवाने के लिए दबाब बनाने लगे।जिसके बाद पुलिस प्रशासनिक आदेश दिखाने को कहा।उन्होंने कहा कि आप आदेश लेकर आये तो काम रोकवा दिया जायेगा।लेकिन उल्टा चेयरमैन कस्बा इंचार्ज से बदसलूकी करने लगे।कस्बा इंचार्ज शगीर अहमद आरोप है कि उनका हाथ पकड़कर मोड़ दिया तथा कालर पकड़ लिया । भीड़ के बीच मे ही दरोगा को देख लेने की धमकी दी। बाद मे मौके पर पहुँचे कोतवाल दोनों पक्षों को लेकर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार के कार्यालय में पहुच गए और पूरे घटना से अवगत कराया। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने भी कागजात देखने के बाद काम रोकने से मना कर दिया।वहाँ उपस्थित भीड़ द्वारा बनाये गए वीडियो क्लिप को देखने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार ने आन ड्यूटी पुलिस से बदसलूकी करने व् अन्य धाराओं सहित मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कस्बा इंचार्ज शगीर अहमद की तहरीर पर चेयरमैन संजय कुमार जायसवाल संतोष जायसवाल मनोज जायसवाल सोनू जायसवाल एंव दीपक सिंह को नामजद एंव 20 अज्ञात के खिलाफ धारा 332,188, 504, 506 भादस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बताते है कि गुरूवार को सुबह नगर के जॅघई तिराहे पर तैय्यब खान अपने पिता द्वारा लिए गये बैनामे की जमीन पर दुकानों का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय जायसवाल अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मौके पर पहुँच कर काम रोकने का दवाब बनाने लगे।इसी बीच किसी ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।सुचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज शगीर अहमद मौके पर पहुँचे गए और चेयरमैन संजय कुमार जायसवाल ने पुलिस से निर्माणाधीन कार्य रूकवाने के लिए दबाब बनाने लगे।जिसके बाद पुलिस प्रशासनिक आदेश दिखाने को कहा।उन्होंने कहा कि आप आदेश लेकर आये तो काम रोकवा दिया जायेगा।लेकिन उल्टा चेयरमैन कस्बा इंचार्ज से बदसलूकी करने लगे।कस्बा इंचार्ज शगीर अहमद आरोप है कि उनका हाथ पकड़कर मोड़ दिया तथा कालर पकड़ लिया । भीड़ के बीच मे ही दरोगा को देख लेने की धमकी दी। बाद मे मौके पर पहुँचे कोतवाल दोनों पक्षों को लेकर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार के कार्यालय में पहुच गए और पूरे घटना से अवगत कराया। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने भी कागजात देखने के बाद काम रोकने से मना कर दिया।वहाँ उपस्थित भीड़ द्वारा बनाये गए वीडियो क्लिप को देखने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार ने आन ड्यूटी पुलिस से बदसलूकी करने व् अन्य धाराओं सहित मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कस्बा इंचार्ज शगीर अहमद की तहरीर पर चेयरमैन संजय कुमार जायसवाल संतोष जायसवाल मनोज जायसवाल सोनू जायसवाल एंव दीपक सिंह को नामजद एंव 20 अज्ञात के खिलाफ धारा 332,188, 504, 506 भादस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।